Homeराजस्थानअलवरहिण्डौन प्रेस क्लब का नववर्ष मिलन एवं कैलेंडर विमोचन समारोह आयोजित

हिण्डौन प्रेस क्लब का नववर्ष मिलन एवं कैलेंडर विमोचन समारोह आयोजित

हिंडौन सिटी। स्मार्ट हलचल|हिण्डौन प्रेस क्लब के तत्वावधान में बुधवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन बयाना मार्ग स्थित रोशनी बंधन मैरिज गार्डन में किया गया। इस अवसर पर क्लब के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान और पत्रकारिता के वर्तमान चुनौतियों पर विचार-विमर्श प्रमुख आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् मनोज कुमारी उपस्थित रहीं, जिन्होंने कैलेंडर विमोचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ता साहित्यकार कृष्ण बिहारी पाठक ने ‘वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता एक चैलेंज’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों की भूमिका और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कार्टूनिस्ट धर्मेंद्र गेरा, पूर्व सभापति नफीस अहमद तथा वरिष्ठ पत्रकार दीनदयाल सारस्वत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हिंडौन उपखंड क्षेत्र के पत्रकारों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महासचिव देवी सहाय शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव ओमप्रकाश सुमन, उपाध्यक्ष चंदू शर्मा के अलावा भाजपा नेता चरण सिंह सोलंकी, सतपाल डागुर, चरण सिंह डागुर, अजय शर्मा, शुभम तिवाड़ी सहित क्लब के सदस्य एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार देवी सहाय शर्मा ने किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES