रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल|बुधवार को क़स्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में क़स्बे के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में हिन्दू सम्मेलन मंडल जुरहरा की आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित कस्बेवासियों के द्वारा सर्वसम्मति से रतन वशिष्ठ को अध्यक्ष, लाखन पाई, मुकुट बामनी, दिगम्बर नौगांवा, मुकेश अग्रवाल व प्रदीप गौड जुरहरा को उपाध्यक्ष, राजेश खण्डेलवाल को कोषाध्यक्ष, टीकम सैनी व पवन सचदेवा को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। इसके अलावा गौरीशंकर तिवारी, पूरनलाल सैनी, विनोद मानवी, दुर्गेश शास्त्री, रामवतार साहू, मनोज सैनी व रोहताश शेखावत को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
बैठक में दौलत राम सैनी जिला बौद्धिक प्रमुख, हुलास शर्मा खण्ड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख, राहुल पचौरी उपखण्ड कार्यवाह, ब्रह्मदेव शास्त्री, विद्यासागर साहू, पिन्टू जैन, प्रेमचंद बामनी व महावीर खण्डेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।













