Homeराजस्थानकोटा-बूंदीभारी बारिश से पनवाड़ का 500 साल पुराना ऐतिहासिक गढ़ भरभरा कर...

भारी बारिश से पनवाड़ का 500 साल पुराना ऐतिहासिक गढ़ भरभरा कर धराशाई हो गया

सरकारी भवनों व घरों में पानी भरा जन जीवन अस्तव्यस्त प्रशासन मोन

पनवाड़ चांदली मार्ग पांचवीं बार अवरुद्ध 4 दिन से आवागमन बंद

स्मार्ट हलचल दूनी/देवली/देवली उपखंड क्षेत्र के पनवाड़ क्षेत्र में हो रही लगातार 48 घंटे से बारिश के चलते ग्राम पनवाड़ में 148mm बारिश दर्ज की गई जो निचली बस्तियों में पानी भर गया है जिससे जनजीवन व्यस्त हो गया है और जानवर भी सुरक्षित नहीं है।किसान लोग अपने-अपने जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं जानवरों के चारे पानी इत्यादि की समस्या आ रही है और बरसात के चलते नदी नाले ऊफान पर आ रहे हैं जिससे पनवाड़ चांदली राजकोट सावंतगढ़ दांता आदि गांव से पढ़ने आने वाले बच्चों का भविष्य भी खराब होता जा रहा है।इस पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और ग्राम पनवाड़ में 500 वर्षों पुराना ऐतिहासिक गढ़ भरभरा कर धराशाई हो गया है।जिसकी जानकारी चौकी इंचार्ज बद्री लाल यादव ने दी और माताजी का चौक,रेगर बस्ती,हरिजन बस्ती,आसन मोहल्ला आदि जगहों पर पानी भर गया जिससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।और पानी भर जाने से मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं जिसे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।पनवाड सागर में ज्यादा बारिश होने से 14 फीट की भराव क्षमता वाले पनवाड़ सागर में 16 फुट पानी भर गया जिसे बांध में दरार चलने की संभावना बनी हुई है जिससे ग्रामीणों में डर पैदा हो रहा है और प्रशासन को इस मामले में भी अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है।सभी ग्रामीणों ने बताया कि सारी फैसले नष्ट हो चुकी है और उन्होंने यह बताया कि सभी फसलों की गिरदावरी कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है ग्राम पंचायत पनवाड़ सरपंच पूरणमल वर्मा,पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार मीणा पटवारी पंकज जैन आदि ने पनवाड़ गांव का दौरा कर मौका मुआयना किया गया साथ ही मॉडल स्कूल के पास से कचरा डिपो पर जाने वाले सड़क के कट जाने से रास्ता अवरोध हो गया और बरसाती नाले में एक व्यक्ति के पानी मे बह जाने से हड़कंप मच गया उसको जैसे तैसे कर के ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर बचा लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES