भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने एक आदतन अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोली । पीजेलिस के अनुसार आरोपित बलवीर सिंह के विरूद्ध 4 मामले पुलिस थाना हमीरगढ पर दर्ज है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के सभी भीलवाड़ा जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना हमीरगढ का आदतन अपराधी बलवीर पुत्र स्व. प्रताप सिह राजपुत उम्र 30 साल निवासी राजपुत मौहल्ला हमीरगढ पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाड़ा के विरूद्ध लडाई-झगडा, हत्या का प्रयास व राजकार्य मे बाधा सहित कुल 4 मामले हमीरगढ़ थाने में दर्ज हैं। उक्त अपराधी पर सतत निगरानी की जाना आवश्यक है। राजस्थान पुलिस नियम 1965 के नियम 4.9 (2) के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति दी गई।