Homeभीलवाड़ागणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के लिए आवेदन18 तक जमा कराए

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के लिए आवेदन18 तक जमा कराए

भीलवाड़ा (महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/गणतंत्र दिवस 2025 पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में प्रत्येक वर्ष की भांति जिले की उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल संघो द्वारा आयोजित होने वाली ओपन खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रथम अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी इस हेतु आवेदन के पात्र होंगे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय सुखाड़िया स्टेडियम पर 18 जनवरी तक जमा करवाये जा सकते हैं।
खेलो इंडिया केंद्रों हेतु प्रशिक्षक पद पर आवेदन आमंत्रित :-
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत राजस्थान के 16 नए खेल केंद्र स्थापित करने हेतु एजेंसी के माध्यम से पास्ट चैंपियन एथलीट लगाए जाने हैं। जिले के जो भी प्रशिक्षक अथवा खिलाड़ी पास्ट चैंपियन एथलीट के रूप में प्रशिक्षण देने के इच्छुक हो वह निर्धारित दिनांक को सुबह11:30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। जोधपुर ( पाल स्टेडियम ), डीग, खैरथल -तिजारा, नीमकाथाना, स्थान पर कुश्ती, डीडवाना -कुचामन कोटपुतली में बास्केटबॉल खेल हेतु 15 जनवरी को,अनूपगढ़, फलोदी में एथलेटिक्स, दूदू ,केकड़ी में खो-खो, जयपुर शाहपुरा स्टेडियम दिल्ली रोड में कबड्डी हेतु दिनांक 16 जनवरी को इसी प्रकार सलूंबर में फुटबॉल, सांचौर में सॉफ्टबॉल, बालोतरा में वॉलीबॉल, गंगापुर सिटी में ताइक्वांडो, एवं शाहपुरा में तैराकी खेलो हेतु दिनांक 17 जनवरी को राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES