मोनू सुरेश छीपा
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय के जाहजपुर रोड पर रेगर समाज छात्रावास में बैठक का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार माधुलाल रेडर ने बताया कि शाहपुरा अखिल भारतीय रेगर महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया समाज सहायता राशी एकत्र करने के लिए भामाशाह समाज जनों से समाज को आगे बढ़ने का आह्वान किया गया इस मौके पर गोपी लाल मुंडेतिया, रतन मुंडेतिया, हंसराज जाबडोलीया, सुखदेवआरटिया ,देवी लाल नींदरिया, महासचिव मादु लाल जलुथरिया रहड़ , मोहनलाल मुंडेतीय रामलाल उदेनिया, रणजीत नींदरिया ,रामलाल झडोटिया, कैलाश इंदौरिया , परमेश्वर गोलियां आदि समाज जन मौजूद रहे