:- महन्त दीपक पूरी महाराज व सर्वसमाज के पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल।श्री चारभुजानाथ के श्री चरणों मे आगामी 11 सितम्बर को अर्पिण होने वाले छप्पनभोग भट्टी पूजन के साथ बनना शुरू हुआ। शनिवार को शुभ मुहूर्त में सरसडी व माण्डल मठ के महन्त श्री दीपक पूरी जी महाराज के सानिध्य एवं श्री चारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, गुर्जर समाज के अध्यक्ष राम लाल गुर्जर, जाट समाज के रामकिशन जाट, गाडरी समाज के गोपाल गाडरी, राजपूत समाज के अध्यक्ष गोविन्द सिंह राणावत, माहेश्वरी समाज के मुरलीधर काबरा, माली समाज के प्रभु माली, घीसू लाल पारीक, श्याम लाल पारीक, कैलाश तेली, सम्पत गुजराती, शान्ति लाल पोखरना, बसन्त सोनी, पंकज टेलर, कालू बन्डेला, भगत गुजराती, अरविन्द गुजराती सहित भक्तो की उपस्थिति में जयकारों के साथ भट्टी पूजन किया गया। महन्त दीपक पूरी महाराज ने कहा कि प्रभु के चरणों मे छप्पनभोग में अपना सहयोग का अवसर मिलना ही शौभाग्य की बात है भक्तो को इस अवसर का अवश्य लाभ उठाना चाहिये। प्रभु के भेट देने से धन घटता नही है। उन्होंने अधिक से अधिक भक्तो को सहयोग कर प्रभु प्रसाद को लोगो तक पहुचने की अपील की। आयोजक ने बताया कि छप्पनभोग श्री चारभुजानाथ के आगामी 11 सितम्बर को अर्पित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से भोग के दर्शन होंगे तथा पैकेट तैयार कर 14 सितम्बर को जलझुलन महोत्सव पर आने वाले प्रभु भक्तो को प्रसाद वितरित किया जाएगा।