Homeस्पोर्ट्सICC महिला T20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान,स्मृति मंधाना, ऋचा घोष...

ICC महिला T20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान,स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने बनाई अपनी जगह

ICC Women’s T20I Team Of The Year 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार (25 जनवरी) को 2024 की महिला टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत की तीन खिलाड़ी हैं, वहीं साउथ अफ्रीका की दो, श्रीलंका,इंग्लैंड,वेस्टइंडीज,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 54 रनों की शानदार पारी खेलकर साल की शुरुआत की। अपनी निरंतरता के प्रमाण के रूप में, मंधाना ने साल का समापन भी इसी तरह से किया, घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक बनाए, जिससे इस प्रारूप में उनकी विश्वसनीयता और भी बढ़ गई। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी महिला टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

मिडल ऑर्डर में चमारी अट्टापट्टू, हेली मैथ्यूज, नैट साइवर ब्रंट,मेली केर और ऋचा घोष हैं। अट्टापट्टू ने 21 मैच में 720 रन, मैथ्यूज ने 16 मैच में 538 रन, ब्रंट ने 16 मैच में 423 रन,केर ने 18 मैच में 387 रन औऱ घोष ने 21 मैच में 365 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर मैरिज़ेन कप्प, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और दीप्ति शर्मा हैं, जो गेंद औऱ बल्ले दोनों से कमाल कर सकती हैं।  कप्प ने 16 मैच में 399 रन बनाए औऱ 11 विकेट लिए, प्रेंडरगैस्ट  ने 18 मैच में 544 रन और 21 विकेट लिए, वहीं दीप्ति ने 23 मैच में 115 रन बनाए और 30 विकेट भी लिए।

ओपनर के तौर पर स्मृति मधाना और लौरा वोल्वार्ड्ट हैं। मंधाना ने पिछले साल 23 मैच में 763 रन बनाए थे और वोल्वार्ड्ट के बल्ले से 19 मैच में 673 रन बनाए।  मंधाना पहले महिला क्रिकेटर बनी हैं, जो 5 अलग-अलग सालों में आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर की हिस्सा रही हैं। कोई और खिलाड़ी चार बार से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर पाई है। वोल्वार्ड्ट इस टीम की कप्तान भी हैं।

वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर सादिया इकबाल हैं, जिन्होंने 19 मैच में 30 विकेट लिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES