Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुलिस थाने में आकर अवैध बजरी परिवहन चलवाने की धमकी देने वाले...

पुलिस थाने में आकर अवैध बजरी परिवहन चलवाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार

पुलिस थाने में आकर अवैध बजरी परिवहन चलवाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार

टोंक/अलीगढ़/उनियारा । स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार को अलीगढ़ पुलिस थाना में एक बजरी माफिया द्वारा थाने में आकर उस समय धमकाना मांगा पड़ गया, जब पुलिस थाना परिसर में ही उक्त व्यक्ति अवैध बजरी परिवहन करने की खुलेआम पुलिस को धमकी देने लगा कि आप हमारे गांव में आएदिन जीप में घूमकर हमारे बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चलने देते हो। पुलिस के समझाने पर भी नहीं मानने पर उक्त व्यक्ति ने आवेश में आकर पुलिस को यहां तक धमकी दे डाली कि अगर आपकी पुलिस में हिम्मत हैं तो हमारे बजरी के ट्रैक्टर-ट्रालियों को अब रूकवा कर बता देना।
अलीगढ़ थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार गुरूवार 25 जनवरी को अलीगढ़ पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक शंभूसिंह राजावत थाने में बैठकर राजकार्य कर रहे थे इसी दौरान एक व्यक्ति ने थाना परिसर में आकर कहा कि मुझे बजरी की आवश्यकता है, आपने बजरी परिवहन पर हमारे गांव में रोक कैसे लगा रखी है तथा उक्त व्यक्ति आक्रोशित होकर कहने लगा कि मुझे बजरी की आवश्यकता है, हम बजरी कहां से डलवाएं। आप हमारे गांव में बार-बार भ्रमण क्यों करते हो, इस पर थाना ड्यूटी ऑफिसर एएसआई शंभूसिंह द्वारा काफी समझाईश की गई कि राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर टोंक के निर्देशानुसार पुलिस विभाग, वन विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर निर्देशों की पालना में अवैध बजरी खनन व परिवहन पर रोक लगी हुई है तथा हमारे द्वारा थाना क्षेत्र में बीट भ्रमण कर संयुक्त टीमों का गठन पर राज्य सरकार सहित जिला कलेक्टर टोंक के आदेशों की पालना में अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु भरसक प्रयास किया जा रहे हैं। अगर आपको बजरी की आवश्यकता है तो आप बजरी की व्यवस्था अभियान से पूर्व में कर लेते या नियमानुसार जहां से बजरी उपलब्ध हो, अपनी व्यवस्था करें। जिस पर उक्त व्यक्ति गुस्से में आक्रोशित होकर तेज आवाज में कहने लगा कि मुझे आपके अभियानों से कोई मतलब नहीं है, आप तो हमारे गांव में अपना भ्रमण करना बंद करें, ताकि हम अंधेरे उजाला रहते बजरी डलवा सके। उक्त व्यक्ति को ड्यूटी ऑफिसर की समझाईश का कोई असर नहीं हुआ और कहने लगा कि मैं अब बजरी की ट्रोलिया डलवाऊंगा, आप में दम हो तो मुझे रोककर दिखा देना तथा इलाके में आप भ्रमण करने मत आना। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सरदार मीणा पुत्र मदनलाल उम्र 28 साल निवासी सहादत नगर, थाना अलीगढ़, जिला टोंक का निवासी होना बताया। उक्त व्यक्ति का कृत्य अपराध धारा 107 / 151 सीआरपीसी के तहत पाए जाने पर थाना परिसर में ही जरिए फर्द अदम अदकाल जमानत गिरफ्तार किया जाकर बाद में जामा तलाशी लेकर बंद हवालात किया गया। वहीं अगर आरोपी को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जाता तो लाजमी अवैध बजरी खनन व परिवहन करवाकर अपनी जरूरत के बजरी डलवाता तथा संयुक्त कार्यवाही टीम द्वारा कहीं मिलने पर टीम के साथ भी कोई संज्ञय अपराध कारित कर गुजरता, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी सूचना परिजनों को दी गई। जहां गुरूवार की शाम आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को जमानत मचलके पर रिहा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES