Homeअजमेरअवैध पोल्ट्री फार्म से जनजीवन बेहाल, ग्रामीणों ने प्रशासन से की सख्त...

अवैध पोल्ट्री फार्म से जनजीवन बेहाल, ग्रामीणों ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग,गंदगी, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ा, बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल|ब्यावर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अवैध पोल्ट्री फार्म ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। ग्राम फतेहगढ़ सल्ला एवं डूंगरखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में बिना वैध अनुमति के चल रहे पोल्ट्री फार्मों के कारण पूरे गांव में गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इन फार्मों से निकलने वाले अपशिष्ट और बदबू के चलते क्षेत्र में बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन भेजकर बताया गया कि पोल्ट्री फार्म आवासीय क्षेत्र के बेहद नजदीक संचालित हो रहे हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सांस संबंधी रोग, त्वचा रोग, आंखों में जलन, उल्टी-दस्त तथा वायरल संक्रमण जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पोल्ट्री फार्म के आसपास फैली गंदगी के कारण मक्खी-मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप है, जिससे डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। दुर्गंध के चलते लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है और मानसिक तनाव भी बढ़ रहा है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि नियमों की अनदेखी कर पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं, जिससे भूमि और जल प्रदूषण हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चल रहे पोल्ट्री फार्मों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए तथा प्रभावित ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए।
प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र निरीक्षण कर नियम विरुद्ध संचालित पोल्ट्री फार्मों को बंद कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके।

ज्ञापन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि आमना, ईशफाक खान, भंवरू, मोहम्मद, बबलूदीन, गीता, हरि, शांति, मोहम्मद शहजाद, याकूब, शकील, अमीन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES