Homeभरतपुरअवैध चेजा पत्थर से भरे तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त मौके से चालक...

अवैध चेजा पत्थर से भरे तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त मौके से चालक फरार

Illegal stone tractor trolley seized

स्मार्ट हलचल
 महेंद्र कुमार सैनी

नगरफोर्ट पुलिस ने वृत्ताअधिकारी उनियारा रोहित कुमार मीणा के निर्देश पर अवैध चेजा पत्थर परिवहन करते हुए पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है । थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध खनन परिवहन करने वालों वाहनों के खिलाफ कार्यवाही में शनिवार सुबह को थाने से तीन अलग-अलग टीमें गठित की । प्रथम टीम में कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, कपिल, अजय सिंह,व द्वितीय टीम में नंदकिशोर, हरिशंकर, कमलेश, तृतीय टीम में गोपाल नारायण, रमेश, ओम प्रकाश,ने अवैध पत्थर खनन व परिवहन के संभावित इलाका क्षेत्र सावन भादवा, नयागांव, फकीरान, ग्राम रानीपुरा नहर के पास अवैध चेजा पत्थर का परिवहन करते हुए पाए जाने पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली चेजा पत्थरों से भरे हुए को जप्त किया। पुलिस टीम को देखकर चालक मौके से फरार हो गए। जहां अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया ।
चेजा पत्थर से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में खड़ा कर अज्ञात चालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES