illegal tractor trolley seized
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसोरा थाना पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है व डस्ट से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। थाना प्रभारी मोहरसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि सर्किल गस्त के दौरान कस्बे के शिव मंदिर के पास हरसौरा बस स्टैंड की तरफ से आते हुए डस्ट से भरा ट्रैक्टर व ट्रॉली को रुकवा कर जांचने पर बिल बिलटी नहीं मिली जिसपर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए कोटपूतली के खड़ब निवासी नितेश कुमार मीणा ऊर्फ झुण्डाराम पुत्र कैलाश चंद मीणा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।