सुनेल 20 सितंबर।स्मार्ट हलचल/गुरुवार को रात को गस्त के दोरान गेलानी सांगरिपा रोड पर सांगरिया गांव के पास अवैध लकड़ियों से भरे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को परिवहन करते हुए पकड़ा गया । क्षेत्रीय वन अधिकारी पिड़ावा विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात को गस्त के दोरान गेलानी सांगरिपा रोड पर सांगरिया गांव के पास एक ट्रेक्टर ट्रॉली जो पिले पाल से ढका हुआ दिखाई दिया। ट्रैक्टर को रुकवाकर देखा ओर ट्रेक्टर में पाल का हटाया तो उसमें गीली पंचमेल लकडियो भरी हुई थी। ट्रैक्टर के ड्राइवर बने सिंह पिता कंवर लाल निवासी भंवरसा जिला झालावाड़ से लकडियों के बारे में पूछा तो सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। मौके पर ड्राइवर के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। मौके पर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को नर्सरी में खड़ा करवाकर राजस्थान वन अधिनियम धारा के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया । कार्रवाई के दौरान वन कर्मी संजय कुमार जोशी नाका प्रभारी सुनेल, सुरेंद्र सिंह झाला नाका प्रभारी पिडावा, रामेश्वर प्रसाद शर्मा सहायक वनपाल, देवेन्द्र वनरक्षक, लालसिंह वन रक्षक आदि उपस्थित थे।