(आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/पंडेर में जिला कलेक्टर टीसी बोहरा के निर्देश पर आज जहाजपुर तहसीलदार राजीव बड़गुर्जर ने खेल मैदान के सामने शराब की दुकान की ब्रांच के अवैध तरीके से चलने की सूचना पर कार्रवाई कर जब्ती की है। तहसीलदार ने पंडेर एसएचओ को सिुर्पद कर कार्रवाई के निर्देश दिये है।
पड़ेर थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि तहसीलदार राजीव बड़गुर्जर की सूचना पर खेल मैदान पण्डेर के पास से एक केबिन में अवैध देशी शराब के 62 पव्वे विभिन्न ब्रांड के 19 बीयर की बोतल के साथ मुल्जिम रवि कुमार कंजर उम्र-28 साल कंजर कोलोनी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।