Homeराजस्थानजयपुरविद्यार्थियों को बताया शिक्षा का महत्व, प्रतिभाओं के लिए पुरस्कार की भी...

विद्यार्थियों को बताया शिक्षा का महत्व, प्रतिभाओं के लिए पुरस्कार की भी हुई घोषणा

importance of education, talents

रोहट। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूल की सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है।
प्रधानाचार्या सुनीता दवे ने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही। विद्यालय विकास प्रबंधन समिति ने कार्यक्रम में पधारे अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व भामाशाहो माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। भामाशाह महेंद्र कंदोलिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में सीसी टीवी कैमरे लगाने और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्कूली बैग देने की घोषणा की इस पर ग्रामवासियों ओर विद्यालय विकास प्रबंधन समिति ने भामाशाह महेंद्र कंदोलिया का साफा एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्राओं ने घूमर, में रस्ते से जा रही थी , राम मेरे घर आए आदि गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता से ओत प्रोत गीतों पर छात्र छात्राओं ने जमकर नृत्य प्रस्तुत किया। योगा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सारकी का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक सोहन लाल भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली प्रवीण कुमार जागिड़, रूपसिंह गोयल प्रधानाचार्या सुनिता दवे, प्रधानाध्यापक भूरियासनी , सत्य नारायण शर्मा, भामाशाह मेंहद्र कंदोलिया, प्रहलाद कंदोलिया, हनुमान कंदोलिया लालकी , भंवरसिंह राजपुरोहित, अर्जुन दास वैष्णव, दिलीप सिंह राजपुरोहित कलाली, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धन्नाराम लोहार, दिनेश कुमार सैन, प्रकाश मेघवाल, प्रकाश दास वैष्णव, चैनसिंह राजपुरोहित खाराबेरा, भंवर लाल पटेल,भगाराम पटेल, वीणा शर्मा, दुर्गा शंकर शर्मा, ममता शर्मा, देवीरानी मिश्रा, करुणा आढ़ा, रजनी चारण, सीमा खोजा, अनु बिश्नोई, विनिता राजपुरोहित, नजमा, करुणा बिट्टू, ओमप्रकाश सुथार, चंपालाल बाबल, रामलाल राव, प्रकाश भाटी, सुमेर दास वैष्णव, कुंवर दुष्यंत प्रताप सिंह, नींबू देवी पटेल ओमा देवी रेखा, राजू देवी इत्यादि जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES