ग्रामीणों ने फसल खराबे का कराया आकलन
स्मार्ट हलचल टोंक/ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसान महापंचायत द्वारा चलाए जा रहा है गांव ढाणी संग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रीरामपुर नयागांव में किसानों की बैठक की गई जिसमें किसानों द्वारा उपखंड अधिकारी के नाम हल्का पटवारी को ज्ञापन दिया गया श्रीरामपुर ग्राम पंचायत में मूंगफली 100% खराबा हुआ है और यहां के किसानों द्वारा अपने खेतों में 90% जमीन में मूंगफली की फसल बोई गई है जिसमें अभी भी पानी भरा हुआ है अन्य फसले भी पूरी तरह से चौपट हो गई है युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित किया और किसानों को आगे आंदोलन करने के लिए जागृत किया।किसान पूरी तरह से फसल का मुआवजा दिलवाले के लिए बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।यदि इस पर समाधान नहीं हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस मौके पर गिर्राज गुर्जर,गंगाधर गुर्जर,राकेश,आसाराम, हरिराम,हरि नारायण,कैलाश गुर्जर, हनुमान गुर्जर,बृजमोहन,राजेश,केदार गुर्जर एवं अन्य गांव के किसान मौजूद रहे।