—->10 दिन तक गूँजेगी गणपति बप्पा मोरिया की गुज।
महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट . स्मार्ट हलचल/भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व आज नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । चतुर्थी के मौके पर सवेरे से ही गणपति के मंदिरों में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है । श्रद्धालुओं ने गणपति मंदिरों और घरों में भगवान गणेश स्थापित कर भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ उनकी आरती उतारी । उन्हें मोदक और लड्डुओं का भोग लगाया । नगरफोर्ट तहसील के बिनजारी दर्रे में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में एक दिवसीय मेले के दौरान मेला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही ।
कस्बे में विराजे गणेश जी : तहसील मुख्यालय पर शिव मिलन चौराहा , भिलवास्या मोहल्ला, सहित अन्य जगह पर गणेश महोत्सव को लेकर पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाये स्थापित की गई है । गणेश महोत्सव को लेकर कस्बे में 10 दिन तक चलने वाले गणेश महोत्सव में प्रतिदिन बच्चों व बालिकाओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे उसके पश्चात भगवान गणेश जी की प्रतिदिन आरती का कार्यक्रम रखा जाएगा।28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन भव्य शोभायात्रा के साथ बड़े तालाब पर संध्या आरती कर क्रेन के माध्यम से कस्बे की सभी गणेश जी की प्रतिमाएं विसर्जन महोत्सव का समापन होगा ।