विधायक आक्या ने मोलीबंधन खोलकर कराया विद्यार्थियो को प्रवेश।
ओम जैन
स्मार्ट हलचल/चित्तौडगढ़ के निकटवर्ती ग्राम जालमपुरा में नवीन राजकीय विधि महाविद्यालय चित्तौडगढ के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। वर्चुअल उदघाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमचंद बैरवा उपस्थित रहे।
राजकीय विधि महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के प्रो. राजेश खटवानी ने बताया की निकटवर्ती ग्राम जालमपुरा में विधि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के पश्चात विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने महाविद्यालय परिसर में विधि विधान से उदघाटन पट्टीका के आवरण को हटाकर व मोलीबंधन खोलकर विद्यार्थियो को नवीन भवन में प्रवेश कराया।
अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहा की चित्तौडगढ़ के अनेक युवा विधि क्षैत्र में अपना केरियर बनाने के लिये अभी तक निजी महाविद्यालयो पर निर्भर थे। चित्तौडगढ़ में राजकीय विधि महाविद्यालय के भवन निर्माण से अधिक संख्या में युवाओ को इस क्षैत्र में अपना केरियर बनाने में मदद मिलेगी। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन द्वारा महाविद्यालय में व्याख्याताओ के रिक्त पद होने की जानकारी देने पर विधायक आक्या ने मोके पर ही उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमचंद बैरवा से दूरभाष पर रिक्त पद भरने की बात कही इस पर डाॅ. प्रेमचंद बैरवा ने सभी रिक्त पदो को अति शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। इस दौरान बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के द्वारा 60 सीटो के प्रथम बेच की अनुमति प्राप्त होने पर विद्यार्थियो को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विधि विधान से प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र झंवर, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाॅफ, गणमान्य अतिथि व विद्यार्थी उपस्थित थे।