Homeभीलवाड़ामहावीर कृष्ण गौशाला का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन

महावीर कृष्ण गौशाला का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन

जीव मात्र को सुखी देखने वाला ही सुखी रह सकता है -मुनि
स्मार्ट हलचल/गौ सेवा के क्षेत्र में दिवाकर जैन मंच रच रहा है इतिहास-संचेती
स्मार्ट हलचल/बीगोद- बीगोद निवासी अखिल भारतवर्षीय जैन विचार मंच (रजिस्टर्ड) नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती ने बताया की पुणे में विराजित राष्ट्र संत कमल मुनि जी महाराज ‘कमलेश’ की प्रेरणा से चित्तौड़गढ़ जिले के धांगड़ महू में श्री महावीर कृष्ण गौशाला का 25 जनवरी को समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। दिगम्बर जैन मुनि संयत सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए समारोह में दिनकर संदेश के प्रधान संपादक समाजरत्न दिनेश संचेती ‘दिनकर’ के मुख्य आतिथ्य तथा अखिल भारतवर्षीय जैन दिवाकर विचार मंच रजिस्टर्ड नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मेवाड़ मणि मधु संचेती, सिंगोली जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाशचंद नागोरी एवं समाजसेवी नाथूलाल गांधी की भी विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुनि संयत सागर जी महाराज ने अपने प्रभावी प्रवचन में कहा कि संसार में प्रत्येक प्राणी सुखी रहना चाहता है अतः किसी को भी कष्ट देना बंद करके जीव मात्र की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। आज हम मानव हैं किंतु 84 लाख जीव यौनियों से भरे इस संसार में हमारा भी इन सबसे नाता रहा है। अतः प्रत्येक जीव से मित्रवत व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करने का मन में कर्तव्य भाव बनाना चाहिए।
फीता काटकर गौशाला का उद्घाटन करने से पहले दिनेश संचेती दिनकर ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि दिवाकर मंच के संस्थापक राष्ट्रसंत कमल मुनि जी महाराज ने गौ सेवा के क्षेत्र में भारत देश में इतिहास रचा है उनके जज्बे को हम सबको वंदन करना चाहिए। गौ साधना केंद्र की संस्थापक आभा गांधी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संचेती ने कहा कि बेसहारा गायों को संरक्षण देना, उनकी सेवा करना ,अपनी मां की सेवा करने की ही समान है । आभा जी के इस पुनीत कार्य में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रत्येक मानवता प्रेमी को सहयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती ने राष्ट्रसंत के प्रयासों को नमन करते हुए गौ सेवकों को कंबल वितरित किए। राष्ट्रीय जैन दिवाकर विचार मंच की ओर से ₹1 लाख के दान की घोषणा की गई इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने 11 -11 हजार रुपए से लेकर विभिन्न दान राशियों की घोषणा की। श्रीमती संचेती ने आभा गांधी के प्रयासों की अनुमोदना करते हुए उनके जज्बे की सराहना की एवं उन्हें माल्यार्पण कर चूंदड़ ओढ़ाते हुए राष्ट्रीय जैन मंच की ओर से अभिनंदन किया तथा कहा कि गौशाला के विकास में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर दिवाकर मंच के अभय सुराणा जावरा , समाज सेविका रानी राणा नीमच , समाजसेवी चौवन गुर्जर, प्रकाशचंद नागोरी सिंगोली, नाथूलाल गांधी सिंगोली ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में श्वेताम्बर, दिगम्बर जैन समाज सहित क्षेत्रीय व्यक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सरपंच अनुराग ठग, मंजू छिंगावत पीपलिया मण्डी, मधु सकलेचा जावद, प्रकाश चंद पोखरना बेगूं, संजय नागोरी सिंगोली, आशा सामर, माया जैन तेजमल जैन बोराव, भगवती लाल मोहीवाल बोराव ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की। आभा गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संयोजन संचालन पूरण प्रकाश गांधी ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES