स्मार्ट हलचल|बानसूर के ग्राम पंचायत बास दयाल में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवीसिंह शेखावत रहे।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर विधायक ने फीता काट कर राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विधायक शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं को लेकर लगातार ठोस कदम उठा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़े, इसके लिए गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बास दयाल में बने इस केंद्र से आसपास के ग्रामीणों को समय पर इलाज और परामर्श की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आपात स्थिति में भी तुरंत उपचार मिल सकेगा।विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा की कमी महसूस हो रही थी। अब गांव के ही पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने से बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर नारायणपुर उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा , ब्लाक सीएमएचओ डॉ डी एस शेखावत, थानाधिकारी प्रदीप सिंह शेखावत,हैड कांस्टेबल देवीसिंह, सत्येन्द्र शर्मा, नगेन्द्र चैनपुरा, पूर्व डीईओ भैरू सिंह गुर्जर, दाताराम गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।