1 मिनट- एक साथ गीता पाठ का वैश्विक आह्वान संपूर्ण राजस्थान में होंगे आयोजन
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की मुख्यमंत्री से हुई भेंट
कोटा 26 नवंबर/स्मार्ट हलचल/गीता मनीषी महामंडलेश्वर संत ज्ञानानंद महाराज के नेतृत्व में जीओ गीता परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की जीओ गीता परिवार के राजस्थान प्रदेश संयोजक किशन पाठक ने बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात में राज्य सरकार से शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता पाठ को शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहमति जाहिर करते हुए इस दिशा में प्रयास आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने आगामी 11 दिसंबर गीता जयंती के दिन संपूर्ण देश एवं विश्व में एक साथ -1 मिनट गीता पाठ के आह्वान में भी राज्य सरकार की ओर से सहयोग का आग्रह किया जिसे भी मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्तमान समय में गीता को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि इससे जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है, गीता समर्पण, प्रेम, भाईचारे और शांति का ग्रंथ है, उन्होंने स्वामी ज्ञानानंद महाराज को उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए साधुवाद दिया, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी संपूर्ण देश एवं दुनिया में लगभग 5 करोड लोग इस वैश्विक आवाहन 1 मिनट- एक साथ गीता पाठ के आयोजन के साथ जुड़ेंगे, शांति, सद्भाव एवं कर्तव्य परायणता का वैश्विक ग्रंथ समस्त मानव जाति के कल्याण का ग्रंथ गीता जन-जन तक, हर घर तक पहुंचे समस्त विश्व गीता से जुड़े के उद्देश्य से यह वैश्विक आवाहन किया गया है, इस मुलाकात में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का ऊपरना एवं शॉल उड़ाकर अभिनंदन किया एवं आशीर्वाद लिया, स्वामी ज्ञाननंद महाराज ने मुख्यमंत्री को गीता प्रेरणा पुस्तक एवं प्रसाद भेंट किया, इस अवसर पर जीओ गीता परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, प्रदेश सहसंयोजक योगाचार्य मनीष, जीओ गीता परिवार के हिमांशु चतुर्वेदी, डॉक्टर वीपी गुप्ता, दिनेश जोशी, डीपी गुप्ता उपस्थित रहे