सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रियों के वेतन भत्ते में 38 प्रतिशत व विधायकों के वेतन भत्ते में 41 प्रतिशत बढोत्तरी के खिलाफ देश के चर्चित श्रमिक संगठन हिंद मजदूर किसान पंचायत ने जोरदार मोर्चा खोल दिया है।
हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामत्री राकेशमणि पाण्डेय ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि टैक्स देने वाले लोगों के हित में खर्च किए जाने वाले पैसे को मंत्रियों विधायकों के वेतन भत्तों को बढ़ाने में खर्च करना गरीबों का मजाक उड़ाने के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव राकेश मणि पांडेय ने इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष की भी निंदा की इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह दोनों ही एक सुर में इसे स्वीकार करते हैं।
उन्होंने कहा कि इसका स्पष्ट मतलब यह है कि जो पार्टियां गरीब वर्गों की सहायता के लिए सदन के बाहर व अन्दर शोर मचाती रहती हैं। उसके लोग भी इस मलाई को लेने के लिए आतुर रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां स्कूल पर स्कूल बन्द किये जा रहे, नई भर्तियों पर रोक है और आये दिन छटनी व बेरोजगारी फैल रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार
मंत्रियों विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ोतरी जैसा निंदनीय कार्य कर रही है।
अनेक सफल मजदूर आंदोलन के भी अगुवा कार राकेश मणि पांडे ने कहा कि एक ओर
सरकार आर्थिक विपन्नता का रोना भी रोती है और दूसरी ओर अनाज सनाप लाखों करोड़ों का हितलाभ मंत्रियों व विधायकों को उनके वेतन भत्ते बढ़ोतरी के रूप में दिया जा रहा है।
हिंद मजदूर किसान पंचायत के बड़े पदाधिकारी नेता राकेश मणि पांडेय ने यह भी कहा कि जबतक देश के सभी नागरिकों को मुफ्त और एक समान शिक्षा, चिकित्सा और आवास की समस्या हल नहीं होती है, तब तक आजादी का कोई महत्व नहीं रह जाता है।
उन्होंने का ऐसा किए जाने से देश के आजादी कराने वालों ने जो परिकल्पना की थी वह धूमिल हो गयी है और अब तो चुनाव में भी लाखों करोड़ो खर्च करने वाले ही सामने आते हैं। जिससे साबित होता है कि पूरे देश में अब धन बल और पशुबल की राजनीति पर हावी हो गयी है। न्याय पालिका भी समुचित न्याय कर पाने में असमर्थ है। श्री पांडे ने अभी आरोप लगाया कि जो भी व्यक्ति इन हालातों के खिलाफ समुचित आवाज उठाता है। सरकार उसे हर तरह से चौपट करने में कसर नहीं रखती।
सभी देश प्रदेश वासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं देने के साथ ही यूपी सरकार द्वारा अनाप सनाप रूप से बढाये गये मंत्रियों व विधायकों के वेतन भत्ते वापस लेने, सभी रिक्त स्थानों की पूर्ति करने, समान शिक्षा, मुफ्त शिक्षा अनिवार्य घोषित करने, चिकित्सीय सुविधा भी मुफ्त किए जाने तथा चुनाव में धन का . आजादी नहीं मिल सकती।


