स्मार्ट हलचल|काछोला 10 मई-22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना को मिली सफलता को लेकर कस्बे में बिट प्रभारी विकास सिंह मीणा के सानिध्य में हिन्दू मुस्लिम समाज जन ने आपसी सौहार्द,भाईचारे के साथ मिलकर भारतीय वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने भारत माता की जय,हिन्दोस्तां जिंदाबाद के जयघोष से कस्बा गुंजायमान हो गया। दोनों समुदाय के लोगो ने मिलकर भारतीय तिरंगा को लहराया और जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने कहा कि पूरे विश्व मे जितने भी देश है उसमें सबसे खूबसूरत हमारा देश हिंदोस्तां है वैसा ही हम सभी के दिल भी उतने ही खूबसूरत है और कहा कि सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले है इसकी ये गुलसितां हमारा,,,,,इस मौके पर बिट प्रभारी विकास सिंह मीणा,सत्य नारायण वैष्णव, डॉ एन के सोनी,उमराव सिंह सोलंकी,मुरली मनोहर मूंदड़ा,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,किशन सोनी,असलम मोहम्मद रँगरेज,चंद्रेश सेन,नवीन टेलर,आरिफ मोहम्मद रँगरेज,रामप्रसाद बैरवा,राहुल कुमार,सत्तू सेन,राजु लक्षकार,सद्दीक मोहम्मद रँगरेज,आरिफ मंसुरी सहित आदि उपस्तिथ थे।