वर वधु ने दहेज लेने से किया इनकार
स्मार्ट हलचल टोंक/मालपुरा बैरवा समाज अध्यक्ष ने स्वयं से शुरू की नई पहल हाल ही में बैरवा समाज अध्यक्ष रामस्वरूप बुहाड़िया (सूरजपुरा वाले) ने अपनी बेटी रिंकी की शादी त्रिलोक पुत्र मदनलाल बैरवा
तकनीकी सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा निवासी चोरूपुरा (लावा)) की शादी दिनांक 26 नवम्बर 2024 को हुई जिसमे वर वधू ने दहेज लेने से इनकार कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।रामस्वरूप बुहाड़िया ने कहा कि दहेज एक ऐसी कुरीति है जो समाज में नारी,गरीब का शोषण करती है भ्रूण हत्या को बढ़ावा देती है।इस कुरीति को रोकना समाज हित में आवश्यक है इसलिए ये शुरुआत वर वधू ने और दोनों परिवारो ने मिलकर की है।समाज जन वर के पिता मदनलाल बैरवा एवं परिवार के आभारी है जिन्होंने इस पहल का खुले हृदय से स्वागत कर इस साहसिक निर्णय में साथ दिया।आशा है समस्त समाज इस निर्णय से लाभान्वित होगा।