Homeराजस्थानअलवरमुकदमें में जबरन गवाह बनने से मना किया तो एएसआई ने किया...

मुकदमें में जबरन गवाह बनने से मना किया तो एएसआई ने किया फोटाग्राफर के साथ अभद्रता,Indecent behaviour with photographer

पाटन. स्मार्ट हलचल/कस्बे के बस स्टैन्ड़ पर फोटोग्राफी का काम करने वाले फोटोग्राफर को एक मुकदमें की फोटो का प्रिन्ट निकालकर देना इतना महंगा पड गया कि पाटन थाने में तैनात एएसआई पितराम यादव ने अपने साथी के साथ फोटोग्राफर की दुकान पर आकर अभद्रता कर दी और उसका क्म्प्युटर खराब कर दिया। इस बारे में फोटोग्राफी का काम करने वाले राजेश सैनी ने बताया कि वह पाटन में नीमकाथाना रोड पर फोटोग्राफी की दुकान है।। करीब 10 महिने पहले उसकी दुकान पर एक सख्स ने आकर उससे मारपीट के मामले की कुछ फोटो मोबाइल से देकर प्रिन्ट निकलवाये थे। फोटो के प्रिन्ट निकालने के कारण पाटन थाने का एएसआई पितराम उक्त मुकदमें में फोटोग्राफर राजेश सैनी को गवाह बनने के लिये दबाव बना रहा था। जब फोटोग्राफर ने मुकदमें में गवाह बनने से मना किया तो शुक्रवार को उसकी दुकान पर आये। और दुबारा गवाह बनने के लिये दबाव बनाने लगे मना करने पर एएसआई पितराम ओर उसके साथी पुलिसकर्मी आग बबुला हो गये और दुकान में मारपीट करने लगे तथा कम्प्युटर खराब कर दिया। पुलिसकर्मियों को इतने से ही तसल्ली नहीं हुई वो उसके साथ मारपीट करते हुये पुलिस थाने ले गये और वहां जबरन गवाही के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये। साथ ही फोटोग्राफर का नाम गवाह के रूप में हटाने के एवज में पैसों की मांग भी की। पुलिसकर्मियों द्वारा सरे बाजार दुकानदार से की गयी मारपीट की घटना दो दिन से कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES