Homeअंतरराष्ट्रीय'भारत और बांग्लादेश मित्र नहीं',अब बांग्लादेश में 'India Out' कैम्पेन, भारत विरोधी...

‘भारत और बांग्लादेश मित्र नहीं’,अब बांग्लादेश में ‘India Out’ कैम्पेन, भारत विरोधी नफरत को कैसे भड़का रहीं बेगम

India and Bangladesh dispute:पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने भारत विरोधी अभियान शुरू किया है। बीएनपी ने बांग्लादेश में इंडिया आउट यानी भारत को बाहर निकालो अभियान शुरू किया है। बीएनपी का ये आंदोलन मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीएनसी के बीते साल चलाए गए कैंपेन की तरह ही है, जिसमें उन्होंने ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर भारतीय दखल को अपने देश से कम करने की बात कही थी। इस आंदोलन और फिर मुइज्जू की जीत के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी कड़वाहट आई है। बीएनपी का इस तरह का आंदोलन शुरू करने का निर्णय बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाओं को उभारने की कोशिश है, जो भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों में मुश्किल भी बन सकता है।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की स्थापना 1978 में सैन्य शासक जनरल जियाउर रहमान ने की थी। जियाउर रहमान की मौत के बाद उनकी पत्नी बेगम खालिदा जिया इस पार्टी की मुखिया हैं। खालिदा जिया दो बार, 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। बीएनपी को दक्षिणपंथी रुझान की पार्टी माना जाता है। बीएनपी पाकिस्तान से नजदीकी रखने और भारत विरोधी दल के तौर पर पहचान रखती है। ऐसे में अब उसने मालदीव में इंडिया आउट कैंपेन के बाद मुइज्जू को मिली सफलता को देखते हुए इस तरह के अभियान की तरफ कदम बढ़ाए हैं।
dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES