रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा भवानीमंडी में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर, एवं सद्गुरु सेवा संस्थान झालावाड़ के सहयोग से नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 57 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।
भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने बताया कि पारसचंद मनोज कुमार लोढ़ा के सौजन्य से व्यापार महासंघ भवन में आयोजित नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मंचासीन डॉ अभिषेक सुमन, पारस लोढ़ा, शिविर प्रभारी महेश शर्मा एवं परमजीत सिंह के द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। शिविर में 204 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें से 57 मरीजों को बीपी एवं ब्लड शुगर की जांच के बाद मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें परिषद सदस्यों के द्वारा भोजन करवा कर बस के द्वारा आनंदपुर भेजा गया, जहां सद्गुरु सेवा संस्थान के चिकित्सालय में इनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा एवं ऑपरेशन करवा कर इन्हें वापस भवानीमंडी लाया जाएगा, इस शिविर में प्रभारी महेश शर्मा, उमाशंकर पोरवाल, सचिव ओम गुप्ता, प्रांतीय सह प्रभारी दिनेश गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, परमजीत सिंह, दामोदर शुक्ला, प्रमोद नागोरी, उमाशंकर पोरवाल, विजय सिंह पूनिया, मनोज लोढ़ा, रमेशचंद गुप्ता, राजेश पामेचा, प्रहलाद सिंह विजय लोढा, कमलेश दलाल आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान परिषद सदस्य राजकीय शिक्षक विजय सिंह पूनिया को नेत्रदान संकल्प के लिए गणतंत्र दिवस पर उप जिला कलेक्टर राहुल मल्होत्रा के द्वारा सम्मानित किए जाने पर परिषद सदस्यों ने बधाइयां दी एवं शाल, माला पहनकर अभिनंदन किया।
परिषद के नेत्र चिकित्सा शिविर प्रभारी महेशचंद शर्मा एवं उमाशंकर पोरवाल के अनुसार भारत विकास परिषद पिछले 12 वर्षों से सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर, विदिशा के सहयोग से भवानीमंडी में प्रतिमाह अंतिम रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। बीपी, शुगर इत्यादि की जांच करने के बाद चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य मरीजों को बस द्वारा संस्थान के आनंदपुर (मध्यप्रदेश) स्थित नेत्र चिकित्सालय में ले जाकर वहां पर दक्ष डॉक्टर्स के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। यह इस श्रंखला का 115 वां कैंप आयोजित हुआ है, जो कि पूरे जिले में किसी संस्था के द्वारा सबसे बड़ा आयोजन है। अभी तक इन शिविर के माध्यम से 29061 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच करके रिकॉर्ड 9120 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है।