(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद, मीरा शाखा के 2024-25 के दायित्वधारियों की चयन प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक भारती मोदानी द्वारा संपादित करवाई गई। चुनाव में उर्मिला अजमेरा को अध्यक्ष, स्नेहलता तोषनीवाल को सचिव, शिल्पी झंवर को वित्तसचिव एवं नीलकमल अजमेरा को महिला प्रमुख पद हेतु सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वित्तसचिव शिल्पी झंवर ने वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सचिव स्नेहलता तोषनीवाल ने पूरे वर्ष में संपादित कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं अंत में उर्मिला अजमेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ल कार्यक्रम में निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष पारस बोहरा, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, शहर समन्वयक सुमित जागेटिया, प्रांतीय सहसंगठन मंत्री दिनेश शारदा, जिलाध्यक्ष मुकेश लाठी, जिला सचिव अमित सोनी, संरक्षिका शारदा चेचानी एवं शाखा के गणमान्य सदस्यगण भी उपस्थित थे l