भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प ले शिक्षकः प्रदेशाध्यक्ष पुष्करणा
बन्शीलाल धाकड़
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के निर्विरोध फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने पर रमेश चन्द्र पुष्करणा का किया भव्य स्वागत व अभिनंदन
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल /बोहेड़ा निवासी रमेश चंद्र पुष्करणा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के धौलपुर में हुए चुनाव में दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पुष्करणा के पहली बार बड़ीसादड़ी आगमन पर बड़ी संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाओं व नागरिकों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। रमेश चंद्र पुष्करणा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भाग लेकर धौलपुर से जैसे ही बड़ीसादड़ी पहुंचे तो बड़ी संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाएं उनके स्वागत कार्यक्रम में घंटाघर चौराहे पर एकत्रित हो गये। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष पुष्करणा के सम्मान एवं स्वागत में बड़ीसादड़ी में बड़ी संख्या में उपस्थिति लोगों ने पुष्करणा को फूल – मालाओं से लाद दिया। घंटाघर चौराहे पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा, प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार डांगी, ओम शांति गौ शाला के अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ व राम चन्द्र पोरवाल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा का गृह नगर बोहेड़ा में भी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा को बोहेड़ा में लाखनसुर बालाजी मंदिर प्रांगण में सरपंच गोपाल मालू सहित नगर के नागरिकों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उपरना व साफा पहनाते हुए फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मन्दिर प्रांगण में आते ही सबसे पहले पुष्करणा ने माता – पिता के चरण छु कर उनका आशीर्वाद लिया। स्वागत एवं सम्मान समारोह में बोलते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा के माध्यम से भारत को हर हाल में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। भारत माता के लिए हमें मिल कर सेवा करनी होगी। पुष्करणा ने कहा कि वे समर्पित भाव से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सेवा करेंगे और शिक्षार्थियों व शिक्षक – शिक्षिकाओं के हितों के लिए सदैव तत्पर रह कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तहसील अध्यक्ष गोपाल टेलर, सभा अध्यक्ष कैलाश चंद्र मालू, डूंगला अध्यक्ष पूरणमल लोहार,भदेसर अध्यक्ष सुनील भारद्वाज, मंत्री आयुष, शिक्षक प्रदीप वैष्णव, रणजीत राय, ओम प्रकाश जणवा, कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, नरेश जारोली, प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, सुभाष चंद्र बुनकर, जिला संगठन मंत्री रमेश पुरोहित, व्याख्याता बाबूलाल पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष नर्बदाशंकर पुष्करणा, सुरेश डांगी, मोहन लाल जागरवाल, महेश अग्रवाल, भंवरलाल चौबीसा, उदय लाल सालवी, सुशील लड्ढा, प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा, भामस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बक्षी, जिला अतिरिक्त मंत्री महेंद्र कुमार जैन, महावीर पोरवाल, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा तेजपाल जणवा, नानालाल शर्मा, मुकेश कुमार मालू व भगवती लाल सुथार सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र मालू ने किया।