भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मीटिंग हुई संपन्न
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की ओर से गांव नगला गोपाल में किसानों की मीटिंग रखी गई जिसमें बताया गया कि जिस प्रकार यमुना का पानी चुरू, झुंझुनू, सीकर को दिया है उसी प्रकार भरतपुर, डीग, और कुम्हेर को यमुना का पानी सौ प्रतिशत मिलना चाहिए इसके अलावा भरतपुर डीग जिले में युवाओं के लिए बडे उद्योग धन्धे लगवाने के लिये केन्द्र सरकार इन्डोनेशिया मलेशिया आदि देशों में पाम आयल का आयात सरकार बन्द करे सरसों की फसल का लाभकारी भाव मिल सके इसके ऊपर चर्चा की गयी इसके लिये जल्द ही सभी गांव में नुक्कड सभा और महापंचायत की जाएंगी इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान, प्रदेश सयोजक सचिन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेंद्र फौजदार, प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी, भरतपुर जिलाध्यक्ष कुंवर पुष्पेंद्र सिंह गोठरा,जिला अध्यक्ष विनय कुमार, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, आंचल,नीरज, कमल,तेजराज,जिला संयोजक दलवीर फौजदार आदि उपस्थित हुए।