Homeराजस्थानजयपुर45 स्थानों पर घायल पक्षी संकलन एवं चिकित्सा केंद्र शुरू

45 स्थानों पर घायल पक्षी संकलन एवं चिकित्सा केंद्र शुरू

जयपुर, 13 जनवरी 2024। राजस्थान जन मंच ट्रस्ट पक्षी चिकित्सालय मालवीय नगर जयपुर की ओर से अलग-अलग स्थान पर 45 घायल पक्षी संकलन एवं चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जो शनिवार से शुरू हुए। कैंप 15 जनवरी तक चलेंगे।
पक्षी चिकित्सालय के संस्थापक कमल लोचन ने बताया कि प्रत्येक कैंप में वेटरनरी चिकित्सक,दवाइयां, वालंटियर आदि की व्यवस्था की गई है द्य सभी कैंप 15 जनवरी शाम 6ः00 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे द्य इसके पश्चात स्थाई पक्षी चिकित्सालय 13-ए, प्रकृति भारतीय, कैलगिरी रोड ,मालवीय नगर जयपुर में 24 घंटे सेवाएं जारी रहेगी द्य पक्षी चिकित्सालय द्वारा झोटवाड़ा, सुभाष चौक, मुरलीपुरा ,विद्याधर नगर, प्रताप नगर, त्रिवेणी चौराहा ,राजा पार्क अंबाबाड़ी के अलावा जयपुर से बाहर भी घायल पक्षियों की चिकित्सा हेतु संस्था द्वारा कैंप स्थापित किए गए हैं द्य आज 13 जनवरी को शाम 5ः00 बजे तक 5 प्रजातियों के 124 पक्षी अलग-अलग कैंपों पर चिकित्सा के लिए ले गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES