Homeअजमेरबकरा चोरी के शक में मासूमों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से...

बकरा चोरी के शक में मासूमों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा ,मामले में 6 आरोपी पुलिस किया गिरफ़्तार


बकरा चोरी के शक में मासूमों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा ,मामले में 6 आरोपी पुलिस किया गिरफ़्तार

(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल।अजमेर के श्रीनगर गांव में बकरा चोरी करने के शक में दो मासूमों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बच्चे बालोद का दड़ा गांव के बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के निकटवर्ती श्रीनगर गांव में दो बच्चों को किडनैप कर उनके साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। बच्चे की मां का कहना है कि आरोपी दोनों मासूमों को चोरी का आरोप लगाकर उठा ले गए थे और इसके बाद गांव में एक पेड़ से बांधकर जमकर उन्हें पीटा। बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन किसी भी ग्रामीण ने उनकी मदद नहीं की। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को छुड़ाया। मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के अनुसार अजमेर के बालोद का दड़ा गांव में 24 जून की है, जिसका वीडियो आज सामने आया है। मामले में 34 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी थी कि 24 जून की सुबह 10 बजे अचानक उसके घर पर गांव के ही कानाराम, मुकेश, बबलू और ओमप्रकाश जबरन घुस आए और उसके 14 साल के बच्चे को उठाकर ले गए। जब महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कहा कि इसने बकरा चोरी किया है और इसके लिए वे सजा देंगे।

महिला ने बताया कि ये लोग उसके बेटे को कानाराम के घर ले गए। ऐसे ही एक अन्य व्यक्ति के बेटे को भी उठाकर लाए और दोनों बच्चों को रस्सियों से बांधकर पेड़ से लटका दिया और बेल्ट से बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। इधर दोनों बच्चों को छुड़वाने के लिए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को छुड़ाया। दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। एडिशनल एसपी ग्रामीण अजमेर दीपक कुमार ने बताया कि मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुकेश (30), बबलू (23), ओमप्रकाश (32), सेठी (23), कानाराम (33) और हीरालाल (32) शामिल हैं। सभी आरोपी बालोद का दड़ा के ही रहने वाले हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES