आगामी त्योहारों पर यात्री सुविधाओं की तैयारियों का लिया जायजा:-एस.एम. शर्मा
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक, एस.एम. शर्मा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ रेलवे स्टेशन (उत्तर रेलवे) का निरीक्षण किया। इस दौरान आगामी त्योहारों के अवसर पर स्टेशन पर बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने बिहार एवं दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित कदम उठाने के निर्देश दिए।
होल्डिंग एरिया की व्यवस्था
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से रोका जा सके। प्लेटफॉर्म प्रबंधन
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन उनके निर्धारित प्लेटफार्म से ही किया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
टिकटिंग सुविधा
होल्डिंग एरिया और स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुचारू रूप से टिकट उपलब्ध कराने हेतु M-UTS की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों में न लगना पड़े।
सीसीटीवी निगरानी
स्टेशन पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम से पूरे स्टेशन की सतत निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और भीड़ को नियंत्रण किया जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था
आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की जा रही है, जिससे यात्री सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके।
अतिरिक्त रेलवे स्टाफ की तैनाती
स्टेशन पर अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है, ताकि यात्री सहायता और अन्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल, यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और त्योहारों के दौरान सुरक्षित एवं सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।