अनिल कुमार
ब्यावर। स्मार्ट हलचल| राज्य सरकार के GRAM-2026 अभियान के अंतर्गत जवाजा उपखंड के ग्राम जालीया प्रथम में आयोजित ग्राम उत्थान शिविर का उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन की समस्याओं का तत्काल, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी ने कहा कि ग्राम उत्थान शिविरों का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे गांव और खेत तक पहुंचाना है, जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचे। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाया जा रहा है।
शिविर के दौरान पशुपालन, कृषि, कृषि विपणन, ऊर्जा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान प्रदान किया।













