दुष्कर्म का आरोपी व साथी दोस्त को फुलिया कलां पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने नाबालिक को किया दस्तयाब
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लडकी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर,बहला फुसलाकर लड़की के गांव से बाइक सवार एक युवक उसके साथी के साथ नाबालिक लड़की को अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की 30 जुलाई को थाना क्षेत्र की एक लड़की के अपहरण की रिपोर्ट मिली,सरफिरे युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर नामबलिक लड़की से दोस्ती की उसके बाद उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले जाने के लिए बाइक पर रायपुर थाना क्षेत्र के जोगारास गांव से युवक योगेश उर्फ नारायण दमामी अपने साथी गणेश पुत्र रंजित सिंह दरोगा निवासी डिंगरोल जिला राजसमंद के साथ बाइक लेकर थाना क्षेत्र के एक गांव आया जहां से नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में ले गया। जहां नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म किया।इधर नाबालिक के परिजनों ने 30 जुलाई को अपहरण की रिपोर्ट पुलिस को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद जांच पड़ताल करते करते पुलिस की टीम ने नाबालिक को 15 दिन बाद उदयपुर के गोगुंदा से दस्तयाब किया और अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी योगेश उर्फ नारायण और साथी रंजित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया।