Homeभीलवाड़ाहरियाली तीज पर विद्यालयों में होगा सघन पौधारोपण समारोह को उत्सव के...

हरियाली तीज पर विद्यालयों में होगा सघन पौधारोपण समारोह को उत्सव के रूप में मनाएंगे

धामनिया में रैली निकाल विद्यार्थियों ने आमजन को किया सघन वृक्षारोपण हेतु जागरूक
हरियाली तीज पर एक साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’लगाएंगे पौधा
काछोला 6 अगस्त – स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हरियाली तीज पर 7 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत’एक पेड़ माँ के नाम’ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।इसको लेकर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने धामनिया पीईईओ केंद्र के अधीन हरपुरा,जगपुरा,पीएस धामनिया,पीएस चमारों का झुपडा के संस्था प्रधानों की बैठक ली जिसमे पीईईओ विजय लक्ष्मी मीणा ने कहा कि हरयाली तीज के अवसर पर पौधरोपण के इस समारोह को उत्सव की तरह मनाया जाए और महिलाओं को पारंपरिक लहरिया परिधान में आने के लिए प्रेरित करे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वही प्रभारी जगदीश चन्द्र मंत्री ने बताया कि इसमें हर स्कूल, बच्चे, शिक्षक व अभिभावक की भागीदारी रहेगी। इससे पूर्व विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवा कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता को लेकर धामनिया खेल मैदान में हरियाली तीज पर आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर होने वाले आयोजन को अमृत पर्यावरण महोत्सव नाम दिया गया है। इसमें हर विद्यालय में पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्यक्रम में हर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय की भागीदारी रहेगी। जिसमें विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक भाग लेंगे। उक्त आयोजन शालादर्पण पोर्टल के हरित पाठशाला मॉड्यूल में प्रविष्टि की जाएगी।इस अवसर पर पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा,प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा,प्रभारी जगदीश मंत्री,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,नन्द लाल प्रजापत,प्रभात सोनी,नाथू लाल सुथार,नन्द लाल प्रजापत,बाबू लाल खटीक,देवेंद्र पारीक, विष्णु गुप्ता,गोलू नवल कुमार मीणा,राजकुमार प्रजापत सहित आदि उपस्तिथ थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES