पावटा,मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/कस्बे के राम मैरिज गार्डन में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समिति की बैठक अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सैनी ने बताया सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी 2024 (बंसत पंचमी) को पावटा मे आयोजन होने जा रहा। सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान बहुत बडी आवश्यकता है। सामूहिक विवाहों समारोह आयोजन किए जाना सर्वसमाज के लिए अच्छा कदम हैं। समिति सचिव रामनिवास सैनी ने कहा सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने तथा अन्य वर्गों को जागरूक करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी भी बनती है। सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक एकता व जागरुकता लाता है। समिति सदस्य रामसिह पाथराण कहा सामाजिक संस्थाओं के बैनरतले शादियां कराने पर समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। इस आयोजन को लेकर समिति सदस्य कार्यकर्ता,भामाशाह में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सभी ने तन -मन एंव धन देकर सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर बाबूलाल सैनी, रामजीलाल सैनी, देवकरण सैनी, कैलाश सैनी, हजारीलाल सैनी, सज्जन सैनी, एडवोकेट नवीन सैनी, सरदार मल सैनी, मोहनलाल सैनी, राधेश्याम सैनी, गिरधारी लाल सैनी आदि मौजूद रहे।