ओमप्रकाश शर्मा पावटा
स्मार्ट हलचल/ पावटा ..बसंत पंचमी पर पावटा मे होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह समिति की तैयारियों को लेकर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में कस्बे के राम मैरिज गार्डन में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सैनी ने बताया कि बैंडबाजा, घोड़ी ,भोजन ,टेंट आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है और अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर कार्यक्रम की जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार एंव समाजसेवी जनप्रमुख आदि को निमंत्रण कार्ड देने की जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर रामनिवास, रामसिंह पाथरान, देवकरण सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, नत्थु, अमीन, रामेशवर सैनी, सज्जन सैनी, डॉ. ओमप्रकाश सैनी, शिम्भूदयाल सैनी, मुकेश सामरवाल ,दीपक मालाकार ,मोहनलाल सैनी, रंजीत सैनी, सरवन सैनी अनेक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।