दाधीच प्रतिभा का सम्मान
दाधीच समाज ने किया तवीशी शर्मा को सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय दाधीच समाज ऑनलाइन भजन गायन में तविशी शर्मा प्रथम
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा की तवीशी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय दाधीच समाज ऑनलाइन भजन गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समाज की ओर से सम्मानित किया गया। समाज के मंत्री निमेष पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत सहित यूएस,इंग्लैण्ड, कनाडा,दुबई,आॅस्ट्रेलिया से प्रतिभागियों ने आॅन लाईन भाग लेकर अपनी संगीत कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता बच्चों के लिए तीन आयु वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें 05 से 08 वर्ष,08 से 13 व 13 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के बीच प्रतिस्पद्र्धा का आयोजन किया गया। कोटा की तवीशी 13 से 18 आयु वर्ग में सबसे अधिक सुरीली निकली और उन्होने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाज में कोटा का परचम लहराने पर दाधिच समाज द्वारा तवीशी को सम्मानित किया गया।