अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल महासम्मेलन ईकाई ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे
स्मार्ट हलचल/अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन इकाई हरनावदाशाहजी के तत्वावधान मे शनिवार को पुराने थाने के पीछे स्थित खंडेलवाल बगीची मे पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।
संगठन की स्थानीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी खंडेलवाल ने बताया कि महिला मंडल के सदस्यों ने शनिवार बगीचे के पेड़ की शाखाओं पर भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के पीने के पानी लिए परिंडे बांधे गये। इस दौरान विजयलक्ष्मी खंडेलवाल, गायत्री कूलवाल, मधू खंडेलवाल, रेखा सेठी, मीना बूसर, इन्द्रा नाटानी, हेमा खंडेलवाल तथा सीमा खंडेलवाल समेत अन्य महिलांए उपस्थित रही।