Homeभीलवाड़ाइटमारिया विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग का आरोप,ग्रामीणों के...

इटमारिया विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग का आरोप,ग्रामीणों के मना करने के बाद भी रातोरात डाल दी छत

जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन,जांच की मांग।

प्रधानाचार्य ने भी परियोजना समन्वयक को पत्र लिख कर कमेटी गठित करवाकर जांच की मांग की।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के ईटमारिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया व गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मना करने के बावजूद निर्माण कार्य कर छत डालने व गुणवत्ताहीन गिट्टी व रेत तथा सीमेंट का मिश्रण का उपयोग करने व हटधर्मिता के चलते रातोरात भवन की छत डालने का गंभीर आरोप लगाया।ग्रामीणों ने बताया की गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जो तसवारिया और इटमारिया के रास्ते के मध्य बनाया जा रहा है घटिया सामग्री के उपयोग के दौरान ग्रामीणों ओर एसएमसी और एसडीएमसी के सदस्यो द्वारा निरक्षण किया गया जिसमे गुणवत्ताहीन सामग्री की आशंका जताते हुए कार्य रोकने की ठेकेदार को हिदायत दी लेकिन नही माना।वही प्रधानाचार्य ने भी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा को पत्र लिख कर कमेटी गठित कर गुणवत्ताहीन सामग्री से भवन निर्माण की जांच की मांग की गई है लेकिन अभी तक जांच टीम घटित कर प्रभावी कार्यवाही नही हुई,जिससे ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए ज्ञापन सौंपा।

IMG 20240223 WA0070

घटिया निर्माण सामग्री से लीपापोती कर जल्दबाजी में काम निपटाने की फिराक में ठेकेदार

ग्रामीणों का कहना है की हमारे बच्चो के लिए ग्रामीण अंचलों का विद्यालय अहम भूमिका निभाता है इस प्रकार घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार लीपापोती कर अपना काम निकालने के चक्कर में व पैसे बचाने ले चक्कर में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग कर भवन निर्माण कार्य कर रहे हैं जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका रहती है l सरकारी बिल्डिंग है शिकायत के बावजूद और ग्रामीणों के हिदायत के बावजूद भी ठेकदारा ने काम नही रोका तथा 20 फरवरी को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा को प्रधानाचार्य ने पत्र लिखा उसके 3 दिन बीत जाने पर भी किसी प्रकार का ध्यान नही दिया गया।घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपी।ज्ञापन में हरिकिशन माली,श्रवण गाडरी,मोहन लाल,शिवराज, देवीलाल,हीरा लाल,रामस्वरूप,मांगी लाला,राजू,हेमराज, बद्री लाल,शंकर लाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

IMG 20240223 WA0069

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES