रोहित सोनी
आसींद । क्षेत्र के जबरकिया ग्राम में लाला फुला माताजी के नौ दिवसीय गरबा में बच्चे दे रहे मनमोहक प्रस्तुतियां, जबरकिया में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कस्बे के वीर तेजाजी चौक में लालाफुला माता दी के पहली बार गरबे का आयोजन किया।गरबा मंडल सदस्य धर्म प्रेमी गोपाल लाल जाट ने बताया कि इस वर्ष पहली बार इतना बड़ा ऐतिहासिक नौ दिवसीय गरबे का आयोजन हो रहा है।जिसमें बालक व बालिकाओं के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है। काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु, महिलाएं, बच्चे, डांडिया गरबा देखने आ रहे है। नेहरू युवा संस्थान व वीर तेजा मंडल द्वारा डांडिया महोत्सव में पूर्ण रूप से सहयोग व कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें अमरचंद जाट, भैरु लाल गुर्जर, सुरेश जाट, प्रभुलालगुर्जर,जीतु बापु, प्रवीण सेन, पुजारी दिनेश गुर्जर,राजु सुथार, नारायण लाल जाट,कन्हैया लाल जाट,और कई लोग महिलाएं बच्चे मौजूद रहे ।