जबरकीया । आसींद क्षेत्र के जबरकिया ग्राम में तेजादशमी के अवसर पर गुरुवार शाम को जुलूस निकाल कर तेजाजी महाराज मंदिर में जाकर निशान चढ़ाए गये। तेजा भक्त अमरचंद जाट ने बताया कि शुक्रवार को सुबह तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा -आरती का कार्यक्रम हुआ ओर गांव के सभी पशुओं को भगवान कि ज्योत मे निकाला। पशुओं को जोत में निकलने से कोई बीमारियां नहीं होती है। दोपहर में गांव कि। हथाई से एक जुलूस निकाला गया, जो कि गांव के प्रमुख मार्गाे से होते हुए पुन: तेजाजी मंदिर पहुंचा। जुलूस में तेजाजी महाराज के निशान के साथ भोपा भाव खेलते चले , जिनकी जगह-जगह भक्तों ने पूजा-अर्चना की। जुलूस में भगवान के भजनों पर भक्तगण नाचते गाते चल रहे थे। ढोल-बाजे व डीजे के साथ निकले जुलूस के मंदिर पहुंचने पर निशान चढ़ाए गए।शाम को आरती व प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें वार्ड पंच शिवराज जाट, घासी राम जाट, नारायण लाल गुर्जर, घनश्याम तिवाड़ी, तेजु गुर्जर सांवर लाल जाट, शिवराज सुथार, हेमराज जाट, पुखराज जाट, अशोक जाट,गोपाल लाल जाट,रामस्वरूप जाट, कुलदीप सेन, रामकुवार जाट, सुखपाल, महेंद्र, महावीर जाट निरज सेन, सांवर लाल शर्मा, सुरेश जाट, मनोज गुर्जर, महावीर सुथार, मुकेश जाट, दिनेश जाट, रणजीत जाट, बेणी लाल, नारायण लाल जाट,पना लाल शर्मा,सोनु जाट, शांतिलाल जाट, और कई लोग मौजूद रहे ।