बून्दी -स्मार्ट हलचल/वैष्णव बैरागी समाज चतु: सम्प्रदाय के द्वारा हर वर्ष की इस वर्ष भी बून्दी में 20-21जनवरी को आयोजित होने जा रहें जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 725वाॅं प्राकट्य महोत्सव के तहत कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आयोजनकर्ता दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसको लेकर आयोजनकर्ता गांव गांव जाकर समाजबंधुओं और संत महात्माओं को आमंत्रण पत्र सौंपकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं। इसी कड़ी में समाजबंधुओं ने नोताडा रघुनाथजी महाराज मठ मंदिर के महंत महेंद्र दास महाराज को भी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आमंत्रण पत्र सौंपा तथा नोताडा, आजंदा, घाट का बराना, देईखेडा, गोहाटा, बगली, सहित अन्य गावों में सम्पर्क कर समाजबंधुओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान समाज के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, मंत्री प्रवेश बैरागी, जगदीश बैरागी बड़ाखेड़ा, जयंती संयोजक महावीर बैरागी देई, मीडिया प्रभारी मनीष बैरागी नोताडा, जय वैष्णव बूंदी, लालचंद वैष्णव, जितेन्द्र वैष्णव, अरविंद बैरागी,आदि ने बताया की बून्दी मे आयोजित होने जा रहें रामानंदाचार्य प्राकट्य महोत्सव के तहत 20 जनवरी को रामायण पाठ शुरू होगा व 21 जनवरी को देव विमान पूजन, ध्वज दण्ड एवं मुख्य कलश एवं घोड़ियों की बोली व कलशयात्रा निकाली जाएगी । जिसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान व सम्बोधन कार्यक्रम आयोजित होगा व समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। शाम को महा आरती व भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।