खुब करु में बखान मारो प्यार राजस्थान- भारद्वाज
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी रोड़ स्थित जगदम्बा गौशाला में शनिवार रात्रि को राजस्थान स्थापना दिवस पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया, भौंर तक कवि सम्मेलन चला । देवराज जाट उर्फ काका ने बताया कि जगदंबा गौशाला व हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा शनिवार को राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर जगदम्बा गौशाला में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, रात्रि 9:15 बजे मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की, जिसमें सत्यप्रकाश भारद्वाज संयोजक भरणी कला ने में खुब करु में बखान मारो प्यार राजस्थान.., अजय हिंदुस्तानी बेगूं ने ईश्वर की सौगंध खास होती है बेटियां.., मोहन पुरी प्रसिद्ध गीतकार होड़ा ने वधू के पांव की पायल.., लक्ष्मण शर्मा हास्य गीतकार नैनवा ने गज खोपड़ी मीठों तेल देखो रे..,
कमलेश शर्मा हास्य किंग केकड़ी, शिवचरण शर्मा हास्य व्यंग्यकार पारोली, मनीष सुखवाल हास्य त्रिवेणी, ओम आदर्शी हास्य बनेड़ा, विशाल ब्रह्मभट्ट ओज मांडलगढ़ अपनी-अपनी काव्य कविता की प्रस्तुतियां दी, वही अजय हिंदुस्तानी मंच का संचालन किया, सवाईपुर सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, खरेड़, बनकाखेड़ा, खजीना, जित्यास, आदि गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कवि सम्मेलन में शामिल हुए, कवि सम्मेलन भौंर तक चला ।।