Homeभीलवाड़ाश्री शिव भोजनालय से दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

श्री शिव भोजनालय से दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

भीलवाड़ा । जिला बाल संरक्षण इकाई, भीलवाड़ा के सहयोग से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर प्राप्त बाल श्रम की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल एवं आनंद कुमार सुनारिया व बीगोद पुलिस स्टेशन के एएसआई जय सिंह एवं महिला कांस्टेबल सुमन चौधरी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग बालक को त्रिवेणी चौराहे पर स्थित श्री शिव भोजनालय से बालको को बाल श्रम से मुक्त करवाया, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बालक सब्जी कटते हुए व भोजन परोसते हुए मिले, बालको को बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर निर्मला पुरोहित को बच्चो ने बताया कि वह सुबह से रात 2 बजे तक कार्य करते है, वह ग्राहकों को भोजन परोसने एवं बर्तन साफ करने का कार्य करते है, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालको को आश्रय की आवश्यकता होने से एवरेस्ट शेल्टर होम में रखवाया गया, चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि श्री शिव भोजनालय के संचालक के विरुद्ध बीगोद पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 374 एवं बाल श्रम प्रतिषेद अधिनियम की धारा 3 व 14 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया।

RELATED ARTICLES