बाबू जगजीवन राम छात्रावास के निर्माण हेतु भामाशाहों ने लगाया जोर
छात्रावास के निर्माण कार्य में आर्थिक परेशानी नहीं आने देंगे – अशोक पनवाल
संजय बागड़ी (नीमराना)
बाबा गरीबनाथ आश्रम नीमराना महंत इकसार नाथ महाराज के सानिध्य में अधिवक्ताओं द्वारा कई दिनों से बाबू जगजीवन राम छात्रावास निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना बनाकर उसको अमलीजामा पहनाए जाने पर कार्य चल रहा है। जिसमे क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया जा रहा हे। हाल ही में इन भामाशाहों में एडवोकेट अशोक पनवाल ग्यारह हजार रुपए पहले ओर अब 21हजार रुपए का सहयोग कर कुल 32 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। वहीं इसके साथ साथ एडवोकेट जितेंद्र सांवरिया द्वारा भी पूर्व में ग्यारह हजार रुपए और अब फिर से ग्यारह हजार रुपए का सहयोग कर 22 हजार रुपए का सहयोग कर एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। इसके साथ ही एडवोकेट अशोक निमोरिया,एडवोकेट गजेंद्रसिंह, रामनिवास सांमरिया,एडवोकेट मुकेश सिरोहीवाल,एडवोकेट सतीश निंभोरिया,एडवोकेट इंदरसिंह,एडवोकेट सुभाष चंद्र, एडवोकेट सुरेश कुमार सहित एडवोकेट विजय चौहान ने ग्यारह ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग कर बाबू जगजीवन राम छात्रावास के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाने वालो की लिस्ट में अपना स्थान बना लिया हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों ने सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।