बिजोलिया ( विजयवर्गीय ) : जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर हुए बेवाण पर पथराव की घटना एवं विधायक गोपी चंद मीणा सहित भक्तों को घायल करने के विरोध में सोमवार को सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बिजोलिया पूरे दिन बंद रहा । सर्व हिन्दु समाज के बंद के आव्हाण को लेकर सुबह 10 बजे पंचायत चौक में हिंदू समाज की हज़ारो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई । जिन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल प्रदेशभर में बार बार हिंदू आयोजनों पर हो रहे हमले और घटनाओ को लेकर कड़ी कार्यवाही की माँग की है । मुख्यमंत्री के नाम सर्व हिंदू समाज ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में तहसीलदार इमरान ख़ान को ज्ञापन सौपा है ।
हिंदू समाज आयोजनों पर हुई घटनाओं की निंदा की :
सर्व समाज ने ज्ञापन में प्रदेश के जहाज़पुर सहित भीलवाड़ा के सांगानेर , बासवाडा के गणेश पंडालों , श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भीलवाड़ा में गाय की पूछ काटकर मंदिर में फेंकने , उदयपुर में नाबालिग द्वारा देवराज हत्याकांड , झालावाड़ के बकानी में मुस्लिमों द्वारा दलित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं पर हमला , रामगंजमंडी में शिवलिंग तोड़ना सहित विभिन्न मामलों में मुक़दमा दर्ज होने के बाद भी प्रभावी कार्यवाही नहीं होने की निंदा की है ।
हिंदू मंदिरों के बाहर से बारावफात का जुलूस नहीं निकालने की दी चेतावनी :
सर्व हिंदू समाज ने ज्ञापन में जहाजपुर के सभी पत्थरबाजो को गिरफ़्तार नहीं करने एवं अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं करने पर बिजोलिया में सोमवार को निकाले जा रहे बारावफात जुलूस को हिंदू मंदिरों के बाहर से नहीं निकालने देने की चेतावनी दी । अन्यथा किसी भी प्रकार की घटना का ज़िम्मेदार प्रशासन को बताया । जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और तहसीलदार इमरान ख़ान ने मामले को लेकर दोनों पक्षों से बातचीत कर जुलूस को हिंदू मंदिरों के बाहर से नहीं निकाल शहरकोट के नज़दीक से निकालने पर सहमति बनाई लेकिन प्रशासन द्वारा एक घंटे तक पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीक़े से निकाले जाने की समझाईश के बाद भी मुस्लिम समाज ने जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है । बिजोलिया में बंद के आयोजन एवं हिन्दू समाज के विरोध को लेकर पुलिस और प्रशासन भी किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व मुस्तैदी से जुटा रहा और पूरे कार्यक्रम पर नज़र बनाए हुए रहा । ज्ञापन में क्षेत्र के तिलस्वा , सलावटिया , आरोली , कांस्या , भोपतपुरा , बेरीसाल सहित कई गाँवों से लोग पहुँचे ।
बिजोलिया में अमन चैन बना रहे , इसलिए मुस्लिम समाज ने रद्द किया कार्यक्रम :
मुस्लिम वक़्फ़ कमेटी के सदर अबीबूर रहमान ने बताया कि मुस्लिम समाज ने बिजोलिया में अमन चैन बना रहे और गंगा जमुना की तहज़ीब बनी रहे इसको लेकर बारावफ़ात का कार्यक्रम रद्द किया है । बिजोलिया मुस्लिम समाज जहाजपुर की घटना की निंदा करता है । मुस्लिम समाज के कुछ मोतबीरो ने ही दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीक़े से मनाया है । वही मामले की लेकर तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर सहयोग माँगा गया । जिसपर मुस्लिम समाज ने क्षेत्र की शांति के लिए कार्यक्रम रद्द कर सद्भावना क़ायम रखने की बात कही है । प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से मामले पर नज़र बनाए हुए है ।