भीलवाड़ा । जहाजपुर कस्बे में ठाकुर जी के बेवाण पर पथराव मामले को लेकर हिंदू समाज के लोग कल्याण जी मंदिर के बाहर जुलूस निकलते हुए पहुंचे और मांगो को लेकर प्रदर्शन किया लेकिन इस दौरान पुलिस ने 8 लोगो को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया जिससे माहौल गरमा गया और हिंदू संगठनों में आक्रोश फेल गया । व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए । वही आक्रोशित हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की । साथ ही थाने के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया व निर्दोष आठों लोगो को छोड़ने की मांग रखी । आपको बता दे झलझुलनी एकादशी पर ठाकुर जी के बेवाण पर जहाजपुर में पत्थर बाजी हुई थी लेकिन दो महीने बाद भी मांगे पूरी नहीं होने से इस मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है । हिंदू संगठनों के साथ सैकडो लोग गुरुवार को पैदल मार्च करते हुए कल्याण जी मंदिर के बाहर पहुंचे और मांगो को लेकर बेवाण रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया । लेकिन इस दौरान पुलिस ने जितेंद्र पुत्र रणजीत मीणा हनुमान नगर, गोकुल पुत्र नाथु खटीक जहाजपुर, श्याम सुंदर पुत्र गुलाब गुर्जर बिहाडा , दिनेश पुत्र श्रवण पत्रीया , अंतरीक्ष पुत्र कैलाश पंचोली, विशाल पुत्र प्रेमराज खटीक, ऋतुराज पुत्र दिनेश सेन, योगेश चन्द्र पुत्र श्रवण पत्रीया निवासी जहाजपुर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया । जिससे हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया । समाज के सैकडो लोगो ने एकत्रित होकर जहाजपुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए, हिरासत में लिए गए आठों लोगो को छोड़ने और ठाकुर जी के बेवाण पर पथराव करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगे पूरी करने की मांग रखी । पुलिस व प्रशासन ने इस दौरान समझाइश के प्रयास किए लेकिन प्रदर्शन कर्ता अपनी मांगो पर अड़े रहे । वही डिप्टी नरेंद्र शर्मा ने व्यापारियों से प्रतिष्ठान खोलने की अपील की ।