Homeभीलवाड़ाजहाजपुर पालिका का 29.33 करोड़ का बजट पारित, मटके गले मे डाल...

जहाजपुर पालिका का 29.33 करोड़ का बजट पारित, मटके गले मे डाल बैठक मे पहुंचे पार्षद सिराज

जहाजपुर, आजाद नेब । नगरपालिका में शनिवार को बजट को लेकर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें 29.33 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में जल संकट का मुद्दा छाया रहा और पार्षदों ने इस पर जोरदार विरोध जताया।

बैठक शुरू होते ही वार्ड नंबर एक कल्याणपुरा के पार्षद सिराज मोहम्मद अपने वार्ड वासियों के साथ गले में खाली मटके डालकर पहुंचे। उन्होंने पालिका द्वारा 78 वर्षों से क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध न कराने को लेकर नारेबाजी की और चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से मेरे वार्ड में पीने के पानी की समस्या को लेकर लगातार मुख्यमंत्री, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री, मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर पत्र लिखकर अवगत करवाया लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।

बजट की कॉपी को लेकर हुआ विरोध

पालिका अधिशासी अधिकारी राधव मीणा ने बजट की कॉपी पार्षदों के सामने रखी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बजट की प्रति सभी पार्षदों को सात दिन पहले दी जानी चाहिए थी, ताकि वे इसे ठीक से अध्ययन कर सकें।

भाजपा पार्षद सीमा मीणा ने जताई नाराजगी

बैठक के दौरान पीने के पानी की समस्या को लेकर पार्षद सीमा देवी मीणा ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को लंबे समय तक शासन करते हुए हो गया, लेकिन अभी भी कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। बैठक में पार्षद मीणा ने स्कूल जाने वाले रास्ते को खुलवाने और बोराणी क्षेत्र में वर्षा के कारण जलभराव की समस्या के समाधान की मांग रखी। स्कूल जाने वाले बच्चों को रास्ते की बदहाली के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए।

देव डूगरी में मकानों के पट्टों की मांग

भाजपा पार्षद रामप्रसाद रेगर ने देव डूंगरी क्षेत्र में रहवासियों को मकानों के पट्टे दिलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि वर्षों से लोग यहां निवास कर रहे हैं, लेकिन पट्टे नहीं मिलने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

विकास कार्यों में समानता की अपील

नेता प्रतिपक्ष नजीर मोहम्मद ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाने चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विपक्षी पार्षद हमेशा सहयोग करते आए हैं, इसलिए विकास कार्यों में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए। बैठक के दौरान पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES